कानपुर में देर रात नए डीएम आलोक कुमार तिवारी बनाए गए। डीएम ब्रम्हदेव राम तिवारी का हुआ तबादला।
संवाददाता:हरिओम द्विवेदी’ कानपुर- कोरोना के बड़ते संक्रमण को नियंत्रित ना कर पाने और पैर में चोट लग जाने कि वजह से डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी का हुआ तबादला। कुछ दिन पहले उनका पैर में चोट लग जाने से आने जाने में असमर्थ थे। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के बड़ते प्रभाव को भी तबादले की वजह माना जा रहा है।
कानपुर के नया जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी को देर रात शहर के कमान सौपी गई है।वर्ष 2007 बैच के आईएएस और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। ब्रह्मदेव राम तिवारी को विशेष सचिव वन बनाया गया है।
राज्य सरकार ने यूपी में निवेशकों को सुविधा देने के लिए इंवेस्ट यूपी का गठन किया है। विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग डा. मुथुकुमारसामी बी को इंवेस्ट यूपी का पहला अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसीएस अधिकारियों में सुनील शुक्ल एसडीएम जालौन से सिटी मजिस्ट्रेट जालौन बनाया गया है। हरिशंकर शुक्ल सिटी मजिस्ट्रेट जलौन से एडीएम न्यायिक सीतापुर, विनीता सिंह सिटी मजिस्ट्रेट शाजहांपुर से एडीएम न्यायिक फतेहपुर और त्रिभूवन कुमार एसडीएम सिद्धार्थनगर को सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर बनाया गया है।