भाजपा जैसी ताकतवर बन गई भाजयुमो तो जीत निश्चित :-योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश

कानपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को चुनाव में जीत का मूलमंत्र दिया। कहा, युवा कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करें और उनसे पहले के हाल और लाभ मिलने के बाद जिंदगी में आए बदलाव के बारे में पूछें।

मोबाइल फोन पर इसका वीडियो बनाएं और सोशल मीडिया पर वायरल करें ताकि सभी को भाजपा की उपलब्धियां पता चल सकें। यह इतना बड़ा अभियान होगा कि अगर कर गए तो कोई भी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत को रोक नहीं पाएगा।

भाजपा के समानांतर प्रदेश के सभी बूथों पर हो भाजयुमो की टीम
सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोतीझील स्थित लाजपत भवन में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की प्रदेश कार्यसमिति का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवा कार्यकर्ता ही अगर संकोच करेंगे तो विकास नहीं हो सकेगा। भाजयुमो के युवा कार्यकर्ता आगे आकर टीम बनाएं। कहा, जिस तरह भाजपा संगठन की टीमें हैं, उसी तरह भाजयुमो भी प्रदेश के एक लाख साठ हजार बूथों पर टीम बनाए।

इस टीम में बीस से बाइस युवाओं को शामिल किया जाए और भाजपा की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करे। भाजपा के समानांतर भाजयुमो की टीम भी खड़ी हो गई तो आने वाले चुनाव में भाजपा की जीत कोई रोक नहीं पाएगा ।

मूल्यों और आदर्शों पर आधारित हो राजनीति
कार्यसमिति में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति मूल्यों और आदर्शों पर आधारित होनी चहिए। युवाओं को चंद्रशेखर आजाद, अश्फाक उल्ला खां और रोशन सिंह जैसे क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। अपना लाभ-हानि सोचने की बजाए देश का लाभ सोचना चाहिए, इससे हमारा लाभ है। कहा, युवा कार्यकर्ता मतदाता संवद्र्धन सूची कार्य में जुट जाएं और नवयुवक समेत लोगों के नाम सूची में शामिल कराएं। आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुटना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *