सण्डीला/हरदोई:-कोतवाली बेनीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापनगर सण्डीला मार्ग पर कोथावां में नहर तिराहे से चंद कदम दूरी पर एक तरबूज भरे पिकप डाले ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगो ने 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां को भेजा। जंहा पर हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बताते चले थाना कछौना के ग्राम लालताखेड़ा निवासी सुरेंद्र पुत्र भरोसे उम्र 45 वर्ष अपने पुत्र राजेश उम्र 28 वर्ष पत्नी अनाना उम्र 42 वर्ष के साथ अपने गाँव से मोटरसाइकिल पर खेत मे धान का बीज लेने के लिए कोथावां गए थे। कोथावां से बीज लेकर यह घर जा रहे थे। कि नहर पुल के आगे सामने से तरबुज से लदी पीकप गाड़ी की जोरदार टक्कर लग गयी ।इस टक्कर मे बाइक सवार पिता पुत्र व पत्नी गम्भीर रुप से घायल हो गयी ।जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल भेजा गया।