शहर में10 मौतों 177 कोरोना संक्रमित के बावजूद,कानपुर रेल प्रशासन व ठेकेदार कोरोना को गंभीरता से नही ले रहें,कर्मचारियों,मजदूरों के स्वास्थ्य की रेल प्रशासन क्यों कर रहा अनदेखी ?
संवाददाता:हरिओम द्विवेदी:- कानपुर शहर में जहां कोरोना महामारी ने शहरवासियों को जिस तेजी से अपने खूनी पंजों में दबोच रहा। वही एक के बाद एक नए आंकड़ों से शासन-प्रशासन की आंखों कि किरकिरी बनी है महामारी।
वहीं कानपुर रेलवे प्रशासन ने रावतपुर क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक पर हो रहे काम और उसमें मजदूरों कर्मचारियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा जहां एक तरफ मजदूरों में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा और ना ही किसी प्रकार की कोई सुविधा दी जा रही। और ना ही किसी के चेहरे पर मास्क लगा था। वही किसी बड़ी असावधानी को न्योता देने का काम रावतपुर क्रॉसिंग पर किया जा रहा है। इसका जिम्मेदार कौन होगा ? रेलवे प्रशासन या रेल ठेकेदार एवं जिला प्रशासन।
जहां कुछ दिन पहले कल्याणपुर 12 नंबर क्रॉसिंग पर काम करने वाली टीम के एक मजदूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उसी टीम के अन्य सदस्यों के साथ से संक्रमित उस मजदूर भी हुए थे उसी टीम के सदस्यों के साथ आज कानपुर के रावतपुर क्रॉसिंग पर रेलवे इंजीनियर सदस्यों के साथ नई टीम के सादस्य काम करने को मजबूर दिखे वही नई टीम और रेलवे इंजीनियर कर्मचारियों और मजदूरों में भय व्याप्त होने के बावजूद भी काम करने पर विवश थे। इस असावधानी के लिए कौन है जिम्मेदार?