विष्णुपुरी में युवक की विदेश से लौटने और कोरोना संक्रमण की सूचना पर क्षेत्र में दहशत,नवाब गंज पुलिस ने संदेह पर गहनता से कि युवक व परिजनों से पूछताछ डॉक्टरी जांच होने तक घर में रहने की दी हिदायत।
संवाददाता: हरिओम द्विवेदी कानपुर थाना नवाबगंज अंतर्गत विष्णुपुरी कालोनी में कुछ दिन पहले युवक मो.फरोग अहमद 13/04 विष्णु पुरी कॉलोनी निवासी कतार से 17 जनवरी को इलाहाबाद लौटा और वही से 20 को मार्च अपने निवास स्थान विष्णुपुरी में पहुंचा जहां सूचना नवाबगंज पुलिस को मिलते ही पुलिस कार्रवाई करें और युवक के घर जा पहुंचे युवक और युवक के घरवालों से गहनता से जांच कर पता चला कि युवक कौरनटाइन में रहा है लेकिन नवाबगंज पुलिस ने परिवारजनों से युवक के बारे में जानकारी की और परिवार को डिस्टेंस बनाए रखने की हिदायत दी वहीं परिवार जनों ने भी पुलिस की हरजास में सहायता करने की बात को स्वीकार किया वहीं पुलिस की जांच में परिवार के दूसरे सदस्य के बारे में भी जानकारी विदेश से लौटने की हुई जिस पर नवाबगंज पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए डॉक्टरी जांच कराने और सहयोग करने की बात करें वहीं परिवार ने भी पुलिस का सहयोग करने की बात को स्वीकारा वही नवाबगंज थाना अध्यक्ष आरके पचौरी ने हमारे संवाददाता हरिओम द्विवेदी से वार्तालाप करते हुए बताया कि पहले भी परिवार से बाहर से आने वाले ओ जाने वाले सदस्यों के बारे में जानकारी दीजिए परिवारने सत्यता छुपाई थी वहीं स्कैनिंग करने वाली टीम द्वारा जांच करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है फिलहाल घर को व परिवार जनों को सोशल डिस्पेंसिंग का सलाह दी गई है और पुलिस की सहायता जांच मैं सहयोग करने के लिए कहा गया है वहीं अगर परिवार ने सत्ता को छुपाया और सहयोग नहीं किया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।