Best website designing Company In KanpurOnline marketing agency in knapurDiginexzen services | Digital marketing agency best digital marketing agency best website designer company in knapur
समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनरों के भत्ते में कटौती को बताया अमानवीय
अशोक श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी जनता पार्टी ‘चंद्रशेखर’ उत्तर प्रदेश
समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनरों के भत्ते में कटौती को बताया अमानवीय
फैजाबाद अयोध्या 26 अप्रैल समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनरों के भत्ते में कटौती करने की निंदा करते हुए इसे सरकारो का अमानवीय अन्याय पूर्ण आत्मघाती कदम बताया है पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा है कि राष्ट्रीय आपदा और लाक डाउन के संकट की घड़ी में अपनी जान जोखिम उठाकर कर्मचारी पूरी ताकत और मजबूती के साथ रात दिन सेवारत हैं दूसरी तरफ पेंशनर अपनी लंबी सेवा के उपरांत पेंशन पर ही अपनी जीविका पर निर्भर हैं ऐसे में सरकार द्वारा उनके भत्तो पर कटौती करना अमानवीय और अन्याय पूर्ण है सरकार को कर्मचारियों को इस संकट की घड़ी में अपने जीवन का जोखिम उठाकर कार्य कर रहे सबकी लोगों का मनोबल और उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें अतिरिक्त बोनस देना चाहिए ना कि उनके वेतन भक्तों में किसी प्रकार कटौती सरकार के इस कृत्य से कर्मचारियों में निराशा और असंतोष आक्रोश उत्पन्न हो सकता है इसलिए समाजवादी जनता पार्टी मांग करती है कि सरकारें कटौती के कदम को वापस लेने पर पुनर्विचार करते हुए हुए अन्य सरकारी खर्च पर रोक लगाने विकल्पों पर विचार करें।
Related Posts
शहर के विभिन्न मोहल्लों में गरीबों में कंबल वितरित कर डॉक्टर खत्री के दीर्घायु होने की कामना