सैकड़ो जरूरमन्दों को कपकपाती हुई ठंड में दिया गया #कम्बल
सैकड़ो जरूरमन्दों को कपकपाती हुई ठंड में दिया गया #कम्बल
दि आयुष्मान फाउंडेशन के तत्वाधान में सैकड़ो लोगो को कपकपाती ठंड में कम्बल दिया गया जिसे पा कर लोग गदगद हो उठे !!
सुचित्तागंज बाजार, सोहावल अयोध्या में मौजूद दुर्गा माता मंदिर के मैदान में आयोजित
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे #डॉ_सुनील_कुमार_सिंह मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट अयोध्या ने दीप प्रज्वलित करते हुए कम्बल वितरण की शुरुवात की और कहा कि ग़रीबो की सेवा ही सबसे बड़ा पूण्य का काम हैं और संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी पटेल पवन वर्मा की जितनी सराहना की जाए कम हैं !!
समाजसेवी पटेल पवन वर्मा ने स्मृति चिन्ह देते हुए माला पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और धर्म गुरुओं को अंग वस्त्र भेंट करते हुए संस्था के सदस्यों ने माला पहना कर स्वागत किया !!
इस मौके पर उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, महंत केदार नाथ गिरी, समाजसेवी राहुल तिवारी, मोशाद, मो. फहीम, कृष्ण कुमार गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष , विजय आर्ट, विकास वर्मा, श्रीचन्द, गजेंद्र सिंह, दिलीप , दया शंकर भारती, हीरालाल, सुरेंद्र, लवी, आयुष, गांधी, याकूब खान, अश्वनी, शुभम, पुनीत, सौरभ ,रविन्द्र, आकाश, कादिर, जलज, प्रशांत, दानिश, रचित, गोलू, मनीष अन्य सदस्य गण मौजूद रहे