9 #मई 2020 को राष्ट्र गौरव #महाराणा प्रताप जी की भव्य #प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित
#अयोध्या :- अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद,अयोध्या द्वारा आगामी 9 मई 2020 को राष्ट्र गौरव #महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर जनपद अयोध्या के #सहादतगंज ओवरब्रिज तिराहे पर महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम कोरोना वायरस संक्रमण
एवं लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया है। कल्याण परिषद के #जिलाध्यक्ष श्री #राजेश कुमार सिंह एवं कार्यक्रम #संयोजक डॉ #अजय प्रताप सिंह ( डॉ.रा. म.लो.अवध वि. वि. अयोध्या) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर जनपद के सभी ब्लाक अध्यक्ष,महामंत्री एवं नगर क्षेत्र के पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन एवं मास्क वितरण का कार्य करेंगे। साथ ही पदाधिकारियों से निवेदन किया कि यह कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही किया जाय,किसी भी प्रकार से नियम का उल्लंघन न होने पाए।
🚩सावधानी रखें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें🚩