अमेठी से विजय कुमार सिंह की रिपोर्ट-
वैश्विक महामारी कोरना को लेकर जहाँ पूरा देश परेशान है वही इस महामारी से लडऩे के लिए शासन प्रशासन लगा हुआ है, तो ऐसे में जनप्रतिनिधी से लेकर समाज सेवी व सक्षम संसथाये भी गरीब असहाय मजबूर लोगों की मदद मे लगा हुआ है,ऐसे मे कुसुम फाउंडेशन द्वारा जनपद के
गांव गांव पहुंच कर गरीबों की मदद करते हुए असहाय लोगों तक आवश्यक वस्तुऐ पहुंचा रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी के बीच कुसुम फाउंडेशन की तरफ से लगातार गरीबों और असहायों की मदद की जा रही है..इसी क्रम मे आज अमेठी जिले के कई गांवों में कुसुम फाउंडेशन की
टीम ने राशन, सब्जी , मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया..कुसुम फाउंडेशन लगातार ग़रीब जनता की मदद कर रहा है उन्हें चावल दाल सब्ज़ी के साथ ज़रूरी सामानों को भी मुहैया करा रहा है..जब लोगों के पास खाने पीने के समान की किल्लत हो गयी है, तब ऐसे समय में कुसुम फ़ाउंडेशन मानव सेवा का यह कार्य कर रहा है…इनके द्वारा जिले के दूर दराज़ इलाक़ों में जा कर लोगों की समस्याओं के आधार पर उनकी आपूर्ति की जा रही है, कुसुम फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि हमारा फाउंडेशन लगातार गरीबों और असहायों की मदद कर रहा है उत्तर प्रदेश के बिभिन्न जिलो मे हम लोग पहुंच कर जरूरतमंदो की मदद करते हुये खाने पीने की चीजो के साथ साथ मास्क सिनेटाइजर जैसी वस्तुओं को लोगों तक पहुंचा रहे है।और अब तक हमने 5 हजार लोगों तक राहत सामग्री पहुचाई है, और हमरा लक्ष्य है कि हम हर गरीब मजदूर लोगों तक राहत किट पहुचाये,और हमारा यह सिलसिला आगे भी अनवरत चलता रहेगा।