अमेठी विजय कुमार सिंह की रिपोर्ट–
कोविड-19 से बचाव हेतु वेदांता फाउंडेशन लिमिटेड ने दिए 15 हजार मास्क।
कोरोना महामारी के दौरान पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए स्वयं सेवी संस्थाएं…….डीएम।
अमेठी 02 मई 2020, कोविड-19 कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने/पीड़ितों की सहायता के लिए वेदांता फाउंडेशन लिमिटेड नंद घरों से जुड़ी महिलाओं द्वारा मास्क बनवाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सेंटर ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंटरप्रिनियरशिप डेवलपमेंट (सीटेड) श्री संजय सिंह ने जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार को कैंप कार्यालय में 15000 मास्क भेंट किए। श्री संजय सिंह ने बताया कि वेदांता फाउंडेशन द्वारा निरंतर मास्क बनाए जा रहे हैं पूर्व में भी वेदांता द्वारा 10000 मास्क एवं 500 पैकेट नमकीन इत्यादि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जा चुकी है। जिला प्रशासन के माध्यम से उपरोक्त सामग्री ग्राम प्रधानों, आंगनवाडी कार्यकत्रियों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारियों आदि को कोरोना महामारी के दौरान बचाव हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है। उपरोक्त कार्य हेतु जिलाधिकारी ने वेदांता फाउंडेशन लिमिटेड वा सीटेड के निदेशक श्री संजय सिंह को धन्यवाद दिया है। तथा आगे भी इसी तरह का सहयोग करने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं से अपेक्षा की है।