बंडा निजी शिक्षण संस्थान द्वारा पूर्व में अध्यापक का वेतन ना देने को लेकर चल रहा रंजिश के चलते घर से बंडा की ओर खरीदारी करने अपनी स्कूटी से जा रहे दंपति को बंडा की तरफ से तेज गति से आ रही स्विफ्ट UP 31 BC 0496 कार में सवार 4 लोगों ने कार से ओवरटेक करके दंपति की स्कूटी को रोककर दंपति से मार पीट की जिसमें की दंपति को काफी चोट आयी ऐसा होते देख जब आस पास के लोगों ने देखा तब आरोपियों ने अध्यापक की गर्भवती पत्नी रमनदीप कौर को धक्का दिया और अपने साथियों के साथ भद्दी भद्दी गालियां देते मौकाए वारदात से भाग निकले आरोपियों की पहचान यशप्रीत सिंह पुत्र श्री जसवीर सिंह सुखमन सिंह पुत्र श्री बलविंदर सिंह निवासी बंडा रितिक मिश्रा एवं दीपांशु पांडे भी शामिल थे। बंडा में स्थित निजी सीबीएसई स्कूल गुरु तेग बहादुर एजुकेशनल एकेडमी में बतौर प्रबंधन में कार्यरत व्यक्ति के फोन से भी पहले भी दंपति को जान से मारने कि धमकी भी दी जा चुकी है । जिसकी वजह से दंपति काफी सदमे में आ गए ।
मामला बंडा के निजी फार्मेसी कॉलेज गुरु तेग बहादुर पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट एवं गुरु तेज बहादुर एजुकेशनल एकेडमी से सम्बन्धित है गुरु तेग बहादुर पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ने अध्यापक को लॉक डाउन के दौरान नौकरी से निकाल दिया गया और लगातार डराया धमकाया गया कि वह संस्थान के खिलाफ शिकायत ना दर्ज करें उक्त संस्थान द्वारा जनवरी माह के वेतन के भुगतान के लिए एक चेक दिया गया था उसको भी बहाने बनाते हुए अदा करने से इंकार कर दिया अथवा उक्त चेक को स्टॉप चेक करके रोक दिया गया दिया जिसके चले संस्थान के सचिव श्री सुलखन सिंह एवं खजांची श्री लवप्रीत सिंह को चेक अदा करने हेतु 15 का समय निर्धारित करते हुए नोटिस जारी कर दिया गया है अन्यथा की स्तिथि में संस्थान के खिलाफ चेक अदा ना करने के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
दंपति का आरोप है कि संस्थान संचालकों द्वारा लगातार की जा रही जबरदस्ती के चलते उनको उनको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इतना हीं नही गर्भवती महिला को धक्का दिए जाने की वजह पत्नी का गर्भपात हो गया है जानकारी मिलने के मुताबिक पुलिस ने चार नामजद अथवा एक मोबाइल नंबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।