परिषद के संस्थापक महामंत्री,विधान परिषद सदस्य एवं राज्य सभा सदस्य स्व: पी एन शुकुल की पुण्यतिथि मनाई गई।
अयोध्या टाइम्स सम्वाददाता:हरिओम द्विवेदी;-कानपुर- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री, विधान परिषद सदस्य व राज्य सभा सदस्य स्व: पी एन शुकुल ने मानवता एवं राज्य कर्मचारियों की समस्याओं का निदान करने में अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया। उनके बलिदान और निष्ठावान कार्य को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्य कभी भूल नहीं पाएंगे। उनके उद्देश्यों को याद कर पुण्यतिथि श्रमायुक्त सभागार में परिषद के जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में सोशल डिसटेंसिंग का पूर्णतया पालन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पुण्यतिथि मनाई गई। श्री अवस्थी ने बताया कि स्व: पी एन शुकुल कर्मचारी आंदोलन के इतिहास में सर्वाधिक 5 वर्ष तक कारावास में बंद रहे।
सन 1966 में स्व: शुकुल के एतिहासिक आंदोलन ने कर्मचारी हितों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी। कयी आंदोलनों के द्वारा परिषद ने केन्द्र व राज्य सरकार के समान वेतन भत्ते जारी कराने में सफल रही । पुण्यतिथि में प्रमुख रुप से ए एन द्विवेदी, राम स्वरूप, आनंद बाजपेई, धर्मेंद्र अवस्थी,बचाऊ सिंह, सुरेश यादव, प्रत्यूषद्विवेदी संतोष तिवारी,एस एम जेड नकवी, अजय द्विवेदी, हरीश श्रीवास्तव, भानु प्रताप सिंह,कौशल भारद्वाज, मनोज झा,अरूण मिश्रा, विनोद दीक्षित, अविनाश दीक्षित,अजीत निगम, पारसनाथ,अजीत प्रताप सिंह, अमित श्रीवास्तव,विजय शर्मा, मंजू रानी कुशवाहा,अटल प्रताप सिंह,,जस करण शाक्य, विकास अस्थाना, अब्दुल लयीक खान,जय प्रकाश शुक्ला, प्रमोद शुक्ला,राज कुमार वाल्मीकि, अजय सिंह कुशवाहा, अजय चंदेल, पी के मिश्रा, दिनेश निगम आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।